
दीपक मिश्रा/कांकेर – इस वक्त की बड़ी खबर हसदेव अरंण्य क्षेत्र से आ रही है, जहां हंसदेव जंगल के वनों की कटाई को लेकर आ रही है, जहां हंसदेव के ही बुढ़ा दैर जंगल में वनों की कटाई के लिए बड़े तादाद में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है, और वनों की कटाई पुलिस बल की तैनाती कर वनों की कटाई करवाई जा रही है, इन वनो की कटाई को रोकने के लिए आदिवासी समुदाय के लोग एवं केते परसा क्षेत्र के निवासी लोग वनों की कटाई को लेकर कई बार आंदोलन धरना प्रदर्शन एवं चक्का जाम जैसे महत्वपूर्ण तरीके से आंदोलन करते आ रहे हैं, आज फिर से पुनः क्षेत्र के लोगों द्वारा वनों के कटाई को रोकने के लिए बड़ी संख्या में लोग हसदेव जंगल में वनों की अवैध तरीके से कटाई को रोकने के लिए पहुंचे, तभी पुलिस के जवानों द्वारा आदिवासी समुदाय के लोगों के ऊपर लाठी चार्ज किया गया, जिसमें स्थानीय निवासी रामलाल के ऊपर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करने के दौरान रामलाल के सिर में चोट आई है, और इस प्रकार से लाठी चार्ज को देखते हुए, आदिवासी समुदाय के लोग पुलिस फोर्स के जवानों के साथ वनों की कटाई को लेकर रोकने का प्रयास करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन पुलिस बल की बर्बरता के कारण कई लोगों को गंभीर रूप से चोट आने की बात कही जा रही है, इन वनों की कटाई को पूर्व में भी करवाया जा रहा था, लगभग 2000 हैकटेयर भूमि में फैली यह भू- भाग है, जिसमें लगभग 90 लाख बड़े पेड़ों को कटाई किया जा रहा है, इन वनों की सुरक्षा के लिए आदिवासी समुदाय द्वारा पूर्णजोर तरीके से विरोध करते हुए हंसदेव जंगल के वनों की अवैध कटाई को लेकर शासन प्रशासन से रोक लगाने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है, अब देखना है, कि सरकार द्वारा आदिवासियों के द्वारा हसदेव वनों की कटाई को लेकर सरकार द्वारा क्या निर्णय लिया जाता है क्या सरकार आदिवासियों की मांगों को मांनेगी या फिर नहीं।