
दीपक मिश्रा/रिपोर्ट – छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली शिविर को नष्ट कर दिया गया और वहां से एक इंडियन स्मॉल आर्म्स सिस्टम (INSAS) राइफल, 12 बोर राइफल और बीजीएल लॉन्चर सहित बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए गए।
अधिकारियों के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के दो जवानों को मामूली चोटें आईं। हालांकि घायल जवानों की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। इससे पहले दिन में, गंगालूर थाना अंतर्गत वन क्षेत्र में सुबह करीब 8:30 बजे गोलीबारी हुई , जहां सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान 8 नक्सली मारे गए। पुलिस ने कहा कि गंगालूर पीएस क्षेत्र के अंतर्गत जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए हैं।
मुठभेड़ में मारे गए पश्चिम बस्तर संभाग के गंगालूर एरिया कमेटी कंपनी क्रमांक 2 और मिलिशिया कंपनी के सदस्यों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
पिछले 32 दिनों में कुल 33 नक्सली ढेर
अधिकारियों के मुताबिक मुठभेड़ में कई और नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की आशंका है। आसपास के इलाके में जवान के दल गश्त और तलाशी अभियान चला रहे हैं। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तोड़का कोरचोली जंगल में हथियारबंद नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद डीआरजी, विशेष कार्य बल (STF), कोबरा 202 और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) 222 बटालियन की संयुक्त टीम शुक्रवार को माओवादी विरोधी अभियान में शामिल थी।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के खिलाफ बस्तर संभाग में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए प्रभावी नक्सल विरोधी अभियानों के परिणामस्वरूप पिछले 32 दिनों में कुल 33 नक्सलियों के शव बरामद किए गए अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सली गंगालूर एरिया कमेटी, कंपनी नंबर 2 और पश्चिम बस्तर संभाग की मिलिशिया कंपनी के सदस्य बताए जा रहे हैं।
3 Comments