
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले की जांच में जुटी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को तीन आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। यह स्केच हमले के चश्मदीदों से बातचीत के आधार पर तैयार किए गए हैं, जिन्हें NIA की फॉरेंसिक टीम ने अंतिम रूप दिया है।
घाटी फिर दहली: पर्यटकों से नाम पूछकर की गई हत्या, UP के युवक को सिर में मारी गोली
जांच में सामने आया है कि इस हमले में कुल छह आतंकवादी शामिल थे। फिलहाल NIA द्वारा जिन तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए गए हैं, उनकी पहचान को लेकर एजेंसी अब जनता से भी सहयोग मांग रही है। आतंकियों की तलाश के लिए पूरे इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।
गौरतलब है कि इस भीषण आतंकी हमले में देश के विभिन्न राज्यों से आए 28 पर्यटकों की जान गई, और दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के फ्रंट संगठन TRF ने ली थी।
NIA द्वारा तैयार किए गए स्केच स्थानीय पुलिस थानों, सार्वजनिक स्थानों और मीडिया के माध्यम से आम लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं, ताकि हमलावरों की पहचान में तेजी लाई जा सके।
एजेंसी ने लोगों से संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी तुरंत साझा करने की अपील की है और जानकारी देने वाले की पहचान गोपनीय रखने का आश्वासन भी दिया गया है।
पहलगाम हमला, 2019 के पुलवामा हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है, जिसमें बेगुनाह पर्यटकों को निशाना बनाया गया। देशभर में इस हमले को लेकर आक्रोश और शोक की लहर है।
One Comment