छत्तीसगढ़
शिक्षा जगत में बदलाव: D.El.Ed के लिए बढ़ी मांग, B.Ed पीछे

रायपुर।’ छत्तीसगढ़ में टीचर बनने की चाह रखने वालों के बीच अब बीएड से ज्यादा डीएलएड की डिमांड बढ़ गई है। 2024 में डीएलएड के लिए आवेदन 2023 की तुलना में करीब डबल हो गए। राज्य बनने के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब बीएड से ज्यादा फॉर्म डीएलएड के लिए भरे गए।
कलेक्टरेट ऑफिस को उड़ाने की धमकी से हड़कंप, कश्मीर से आया ई-मेल अलर्ट
B.Ed सहायक शिक्षक विवाद के बाद 2024 में बीएड की 14, 400 सीटों के लिए 2.55 लाख आवेदन आए। वहीं महज 6720 सीट के लिए डीएलएड के लिए पिछले साल 3 लाख आवेदन आ गए। इस बार भी रुझान यही दिख रहा है और फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है।
BREAKING : IAS टुटेजा को सुप्रीम कोर्ट से राहत, लेकिन जेल से बाहर आने की नहीं मिली इजाजत
One Comment