छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ को मिले 5 नए IPS अधिकारी, 2023 बैच को मिला राज्य कैडर

रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग ने 2023 में चयनित आईपीएस अफसरों को कैडर आवंटित कर दिया गया है। इसमें छत्तीसगढ़ राज्य को इस बैच से 5 नए अधिकारी मिले हैं। इनमें से दो – पूर्वा अग्रवाल और अनुषा पिल्लै को गृह राज्य छत्तीसगढ़ मिला है। तीन अधिकारी अन्य राज्यों से हैं, जिन्हें छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित किया गया है।

बीमा सखी का क्या है काम, महिलाओं को कितने पैसे मिलेगे?आवेदन की प्रक्रिया यहां देखें,

पूर्वा अग्रवाल, जिन्होंने ऑल इंडिया रैंक 189 हासिल की और अनुषा पिल्लै, जिन्होंने 202वीं रैंक प्राप्त की, उन्हें भी छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित हुआ है। अनुषा पिल्लै, एसीएस रेणु पिल्लै और रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी संजय पिल्लै की बेटी हैं।अन्य तीनयश कांवत (रैंक 778), दिल्ली आदित्य कुमार (रैंक 861), उत्तर प्रदेश बनसोड़े प्रतीक दादासाहेब (रैंक 862), महाराष्ट्र के मूल निवासी हैं।

दिल्ली सीएम हाउस(शीश महल) में मौजूद समान की विस्तृत सूची हुई जारी,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!