Indusind Bank के शेयरों में आई जबरदस्त तेजी, 5% उछलकर पहुंचे 780 रुपए, जानिए वजह

Indusind Bank के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला है। शेयरों में यह तेजी करीब 5 प्रतिशत रही और यह लगभग 40 रुपए की बढ़त के साथ 780 रुपए के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
नेशनल हेराल्ड केस: सोनिया-राहुल पर चार्जशीट के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन
यह उछाल बैंक के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में अकाउंटिंग विसंगति से जुड़ी एक बाहरी एजेंसी की रिपोर्ट के सामने आने के बाद देखने को मिला है। रिपोर्ट के अनुसार बैंक को 30 जून 2024 तक 1,979 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है, जो कि पहले के अनुमान से कम है। बैंक ने यह रिपोर्ट 15 अप्रैल को प्राप्त की और कहा कि इस प्रभाव को वह वित्त वर्ष 2024-25 की रिपोर्ट में दर्शाएगा।
पहले आई थी भारी गिरावट
10 मार्च को जब बैंक की वित्तीय विसंगति की खबर सामने आई थी, तब एक ही दिन में 27 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी और शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर 656 रुपए तक पहुंच गया था। कुल मिलाकर कुछ ही दिनों में शेयर में 35% तक की गिरावट आई थी, जिससे बैंक के बाजार पूंजीकरण में 20 हजार करोड़ की कमी हुई।
आरबीआई की प्रतिक्रिया
हालात को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 15 मार्च को कहा कि इंडसइंड बैंक की वित्तीय स्थिति स्थिर है और उसका पूंजी पर्याप्तता अनुपात (CAR) 16.46% है, जो नियामकीय आवश्यकता से कहीं ऊपर है।
तीसरी तिमाही में मुनाफा घटा
वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में बैंक ने 1,402.33 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया, जो कि साल-दर-साल आधार पर 39 प्रतिशत की गिरावट है। पिछली बार इसी अवधि में बैंक का मुनाफा 2,301.49 करोड़ रुपए रहा था। हालांकि, रेवेन्यू में 8 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है।