टेक्नोलॉजी

50MP कैमरा और Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आएगा OnePlus 13T, लॉन्चिंग से पहले चेक करें डिटेल्स

OnePlus 13T स्मार्टफोन चीन में 24 अप्रैल को लॉन्च होगा। OnePlus अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को सोशल मीडिया पर लगातार टीज कर रहा है। कंपनी ने अब इस स्मार्टफोन के कैमरा और चिपसेट को टीज किया है। अपकमिंग स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का होगा। OnePlus का यह फोन तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।

OnePlus 13T की खूबियां

OnePlus लॉन्च से पहले ही अपने अपकमिंग OnePlus 13T स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स रिवील कर चुका है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जाएगा। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। यह Sony का सेंसर है।

सेकेंडरी कैमरा की बात करें तो यह 50 मेगापिक्सल का है, जो 2x ऑप्टिकल जूम और 4x लॉसलेस जूम सपोर्ट करता है। इससे पहले कंपनी ने OnePlus 13 को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया था, जिसका प्राइमरी कैमरा लेंस भी सोनी का 50 मेगापिक्सल वाला है।

गेमिंग के शौकीन यूजर्स के लिए अपकमिंग OnePlus 13T स्मार्टफोन में Wi-Fi G1 चिप भी मिलेगा। वनप्लस का यह फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित ColorOS 15 यूआई पर रन करेगा। इस फोन में 6.32-इंच का फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें नौरो बैजल दिए जाएंगे।

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुनील स्पंज प्राइवेट लिमिटेड की 77.51 लाख की संपत्ति सीज की

बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 6000mAh की बैटरी दी जाएगी। इस फोन में अलर्ट स्लाइडर की जगह Shortcut Key मिलेगी। वनप्लस का यह फोन मेटल बॉडी के साथ आएगा।

OnePlus 13T स्मार्टफोन को क्लाउड इंक ब्लैक, मॉर्निंग मिस्ट ग्रे और पावडर पिंक तीन कलर ऑप्शन में रिलीज किया जाएगा। खबरों की माने तो वनप्लस के इस फोन में 80W फास्ट चार्जिंग, 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही यह फोन 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!