देश

बेंगलुरु में वायुसेना अधिकारी-पत्नी पर हमले का ड्रामा? CCTV में खुद करते दिखे मारपीट

  बेंगलुरु बेंगलुरु में वायुसेना अधिकारी और उनकी अफसर पत्नी से मारपीट के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज से साफ है कि विंग कमांडर की ओर से भी मारपीट की गई थी। इसमें विंग कमांडर को पहले मारपीट की शुरुआत करते और युवक को सड़क पर धकेलते और लात मारते देखा जा सकता है।

2. कांग्रेस के अभियान पर BJP का पलटवार, विजयवर्गीय बोले- सबसे बड़ा मजाक तो इन्होंने ही उड़ाया

सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, DRDO कॉलोनी से एयरपोर्ट जा रहे विंग कमांडर शीलादित्य बोस और उनकी पत्नी स्क्वॉड्रन लीडर मधुमिता, एक नियॉन ग्रीन जैकेट पहने युवक के पास पहुंचे। इसके बाद झगड़ा बढ़ा और हाथापाई शुरू हो गई। वीडियो में मधुमिता भी युवक से बहस करती दिखीं।

इससे पहले सोमवार को विंग कमांडर बोस ने एक वीडियो जारी किया था, इस वीडियो में उन्होंने दावा किया था कि मुझ पर और पत्नी पर सुबह कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। मेरे साथ मारपीट के अलावा गाली-गलौज भी की गई।

वीडियो में अधिकारी खून से लथपथ दिख रहे थे। वायुसेना अधिकारी की कार में लगे डैश कैम रिकॉर्ड के आधार पर आरोपी की पहचान स्विगी के डिलीवरी बॉय के तौर पर की गई है। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!