छत्तीसगढ़

सड़क हादसा टला: राहगीरों की मदद से नायब तहसीलदार को बचाया गया

बालोद 21 अप्रैल 2025। बालोद जिला के पड़कीभाट गांव के पास आज सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इस मार्ग पर लोहंडीगुड़ा में पदस्थ नायब तहसीलदार खुशबू नेताम की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इस भीषण हादसे में गनीमत ये रही की दूसरी तरफ से कोई वाहन नही आ रहा था, वरना कार में सवार लोगों की जान भी जा सकती थी। हादसे के वक्त राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए महिला अफसर को दुर्घटनाग्रस्त कार से सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे में महिला अफसर को सामान्य चोटे आई है।

सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका: NCL में टेक्नीशियन के 200 पदों पर भर्ती, 10वीं और ITI पास युवा करें आवेदन

जानकारी के मुताबिक यह घटना आज सुबह बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग में घटित हुई। बताया जा रहा है कि अरौद निवासी खुशबू नेताम अपनी मां को बालोद छोड़कर वापस लौट रही थीं। इसी दौरान रेलवे ओवरब्रिज के नीचे एक अन्य वाहन को बचाने के चक्कर में उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी तरफ जा पलटी। जिस स्थान पर ये हादसा हुआ, वहां से कुछ दूरी पर गडढे में पानी भरा हुआ था।  गनीमत रही कि ग्रामीणों और राहगीरों की तत्परता से दुर्घटनाग्रस्त कार में से नायब तहसीलदार को समय रहते बाहर निकाल लिया गया।

उन्हें किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि खुशबू नेताम वर्तमान में जगदलपुर के लोहंडीगुड़ा में पदस्थ हैं। वह अवकाश पर अपने गृहग्राम अरौद आई हुई थीं। यहां से लौटन के दौरान ये हादसा हो गया। उधर इस दुर्घटना की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने बताया कि एक अन्य वाहन को बचाने के दौरान ये हादसा हुआ। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार सवार नायब तहसीलदार को सामान्य चोट आई हैं। जिनका प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!