छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर मुठभेड़, दो माओवादी ढेर

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा और बीजापुर की सीमा पर स्थित भैरमगढ़ इलाके में शुक्रवार सुबह से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुबह करीब 9 बजे शुरू हुई इस मुठभेड़ में अब तक दो माओवादी ढेर किए जा चुके हैं, जिनके शवों के साथ हथियार भी बरामद किए गए हैं।
दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि बीजापुर जिले के इंद्रावती क्षेत्र के जंगलों में माओवादियों की गतिविधियों की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई शुरू की गई। इस ऑपरेशन के लिए लगभग 400 जवानों को रवाना किया गया था।
8वें वेतन आयोग में नया अपडेट, वेतन में इस हिसाब से होगी बढ़ोत्तरी,
One Comment