
कोरबा. छत्तीसगढ़ के उर्जाधानी कोरबा में पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है. विवाद के बाद आक्रोशित पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के रामसागरपारा की है.
बच्ची के अपहरण से मचा हड़कंप, घर से उठा ले गया युवक, पुलिस ने शुरू की तलाश
जानकारी के मुताबिक, आरोपी राजकुमार यादव और दुर्गा सिंह राजपूत के बीच शादी के कुछ वक्त बाद से ही विवाद होते रहता था. मृतिका के परिजन बताया कि आज फिर दोनों कमरे में झगड़ रहे थे.
वक्फ कानून पर बवाल: बंगाल के धुलियान से 500 लोगों का पलायन, स्कूल में लेनी पड़ी शरण
इस दौरान बात इतनी बढ़ गई कि राजकुमार ने गला घोंटकर अपनी पत्नी दुर्गा को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने मृतका के शव के पास अपनी 6 साल की बच्ची को छोड़ दिया. जबकि 5 साल के बेटे को लेकर फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.