छत्तीसगढ़

“25 लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत, दहशत का माहौल”

बिलासपुर। शहर में अचानक डायरिया का प्रकोप फैल गया है. वार्ड क्रमांक 16 स्थित एक मोहल्ले के करीब 25 लोग उल्टी-दस्त जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं, जिनमें 12 लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. बीते 15 दिनों से यहां एक के बाद एक लोग बीमार पड़ रहे हैं. सभी मरीजों का फिलहाल घर पर ही इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि गंदे पानी की सप्लाई के कारण यहां बीमारी फैली है. वहीं सैंपल कलेक्ट करके जांच के लिए भेजा गया है.

मामला बसंत चाल इलाके का है. पीड़ित स्थानीय निवासी असलम खान ने बताया कि अभी हमारे बादशाह बाड़ा में लगभग 100 लोग रहते हैं, जिसमें से 10-15 लोगों को दस्त और उल्टी की समस्या है. अभी बीच में पाइपलाइन टूटी थी, हो सकता है उसी की वजह से यह हो रहा हो क्योंकि वहां सीवरेज का पाइप फट चुका था.

“महाकुंभ आयोजक लल्लूजी के गोदाम में भीषण आग”

असलम ने बताया कि उसका एक भाई वीडियो बनाकर भी रखा है. जहां से लीकेज हो रहा है, पानी उसी वजह से पूरे मोहल्ले में प्रॉब्लम कर रहा है. यहां बीच में वॉल्व और नल में कुछ प्रॉब्लम हुआ था, तो वॉल्व को सेट किया गया था. वहीं से सीवरेज का पाइप टूटा हुआ था, जेसीबी मशीन से खुदाई के दौरान वहां पर लीकेज हो गया था. हो सकता है कि उसी वजह से सीवरेज पाइप के कारण यह प्रॉब्लम हो रही हो. अब एक के बाद एक लोगों को स्वास्थ्य समस्या हो रही है.

पार्षद प्रतिनिधि ओमकार पटेल ने बताया कि वार्ड में अभी तत्काल सूचना मिली है कि वार्ड नंबर 16 में बसंत चाल के पास सहपाठी असलम ने तत्काल सूचना दी कि घर में डायरिया की शिकायत आ रही है. कुछ दिन पहले नाली फटने से वहां पर पानी का लीकेज हुआ था, जिसे सुधरवाया गया है. संभवतः उसी गंदे पानी के निकास के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई होगी.

उन्होंने बताया कि लगभग पांच-सात लोगों के बीमार होने की जानकारी मिली है. वहीं आसपास भी जानकारी ली जा रही है. एहतियात के तौर पर पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं ताकि और लोगों को यह समस्या न हो.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!